विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2016

कैमरे में कैद: पाकिस्‍तानी कॉन्‍स्‍टेबल ने महिला रिपोर्टर को जड़ा जोरदार थप्‍पड़, हवाई फायर भी किए

कैमरे में कैद: पाकिस्‍तानी कॉन्‍स्‍टेबल ने महिला रिपोर्टर को जड़ा जोरदार थप्‍पड़, हवाई फायर भी किए
कराची: कराची के एक सरकारी दफ्तर में एक महिला टीवी संवाददाता को कॉन्‍स्‍टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच का आदेश दिया है.

अधिकारियों ने कहा कि गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने जांच का आदेश दिया है. नेशनल अथॉरिटी फॉर डाटाबेस रजिस्ट्रेशन के दफ्तर में फ्रंटियर कोर के एक कॉन्‍स्‍टेबल ने एक स्थानीय टीवी चैनल की एंकर को थप्पड़ मार दिया था.

स्थानीय मीडिया में अधिकारियों के हवाले से बताया गया, 'मंत्री खान को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और उन्होंने जांच का आदेश दे दिया है. घटना की पूरी फुटेज उन्हें भेज दी गई है'. कॉन्‍स्‍टेबल को दफ्तर में उस समय मौजूद लोगों को वहां से भगाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए भी देखा गया.

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों ने पुलिसकर्मी के व्यवहार की आलोचना की है तो कुछ ने संवाददाता के आक्रामक व्यवहार पर भी सवाल खड़े किए हैं.

कराची प्रेस क्लब के अध्यक्ष फाजिल जमाली ने कहा, 'उनका व्यवहार भी उचित नहीं था और उन्हें पुलिसकर्मी को उकसाना नहीं चाहिए था'. वीडियो में संवाददाता और उसके कैमरामेन को लियाकताबाद स्थित दफ्तर में घुसने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, पाकिस्‍तानी कॉन्‍स्‍टेबल, महिला रिपोर्टर, थप्‍पड़, कराची, Pakistan, Pakistani Constable, Woman Reporter, Pakistan Constable Slaps Reporter, TV Reporter Slapped, Pak Constable Fires Shots In Air, Karachi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com