मोगादिशु:
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के पास बुधवार को हुए एक कार बम विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह एक सप्ताह में दूसरा बम विस्फोट था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कार बम विस्फोट मक्का अल मुकर्रमा के मुख्य मार्ग से लगे पनोरमा बार के पास हुआ, जिसमें बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधिकारी मोहम्मद जिमा ने बताया कि पांचों शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं