विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2015

कनाडा के सिख युवक की तस्वीर से छेड़छाड़ कर बता दिया पेरिस हमले का आतंकी

कनाडा के सिख युवक की तस्वीर से छेड़छाड़ कर बता दिया पेरिस हमले का आतंकी
फोटो स्रोत - https://twitter.com/Veeren_Jubbal
टोरंटो/लंदन: कनाडा के एक बेकसूर सिख पत्रकार की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके उसे सोशल मीडिया पर डालने के बाद उसे पेरिस हमलों में शामिल रहने का आरोपी बना दिया गया। वहीं, एक स्पेनी अखबार ने उसकी पहचान आतंकवादी के रूप में करते हुए उसकी तस्वीर छाप दी।

मैड्रिड से प्रकाशित होने वाले ला रेजन ने कनाडाई स्वतंत्र (फ्रीलांस) पत्रकार वीरेंदर जुब्बाल की एक तस्वीर शामिल कर दी। इसके साथ यह शीषर्क लगा दिया कि 'वह आतंकवादियों में से एक है।' हालांकि, तस्वीर से छेड़छाड़ की गई थी।

जुब्बाल की तस्वीर के साथ लिखा गया था, 'सीरियाई शरणार्थियों के साथ घुसने वाले आतंकवादियों में अज्ञात हमलावर 15 से 18 साल तक की आयु के थे और उन्होंने तीन टीमों में हमला किया।' हालांकि गलती सामने आने के बाद अखबार ने रविवार दोपहर माफी मांगी।

मूल तस्वीर में जुब्बाल एक आईपैड लिए नजर आ रहे हैं, लेकिन छेड़छाड़ की गई तस्वीर में आईपैड को बदल दिया गया है और वह कुरान जैसा दिख रहा है। साथ में एक आत्मघाती पोशाक जोड़ दी गई है। जब संपादित तस्वीर फैलना शुरू हुई तो जुब्बाल ने मूल तस्वीर को साक्ष्य के रूप में पोस्ट कर बताया कि उसका शुक्रवार रात पेरिस में हुए हमले से कोई लेना देना नहीं है। इसमें 129 लोग मारे गए हैं जबकि 350 से अधिक घायल हुए हैं।

जुब्बाल ने ट्वीट किया , 'मेरे आतंकवादी होने का दावा करने वाली एक तस्वीर के चलते मैं 'वाइरल' हो गया।' उन्होंने कहा, 'कभी पेरिस नहीं गया। मैं एक पगड़ीधारी सिख हूं । कनाडा में रहता हूं।'

द गार्डियन की खबर के मुताबिक अभी यह साफ नहीं है कि किसने तस्वीर संपादित की और क्यों की। कुछ ने दावा किया है कि 'गेमरगेट' की जुब्बाल द्वारा की गई आलोचना इसके पीछे प्रेरक कारण रहा होगा। वहीं जुब्बाल ने कहा, 'गेमर्स पूरी तरह से कूड़ा है जैसा कि मैं साल भर से कहता रहा हूं।' लोग मुझे सताना और परेशान करना नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने मीडिया कंपनियों पर मुकदमा करने की धमकी दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कनाडा, सिख पत्रकार, पेरिस हमला, तस्वीर से छेड़छाड़, वीरेंदर जुब्बाल, Paris Attack, Virendra Jubbal, Canada