विज्ञापन

कपिल शर्मा ने कनाडा वाले अपने कैफे में फायरिंग की घटना के बाद की पहली पोस्ट, फैन्स बोले- गुड लक

कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे में फायरिंग के बाद अब कपिल ने पहली बार इसे लेकर पोस्ट किया है.

कपिल शर्मा ने कनाडा वाले अपने कैफे में फायरिंग की घटना के बाद की पहली पोस्ट, फैन्स बोले- गुड लक
कपिल शर्मा ने कैफे पर हुई फायरिंग के बाद की पहली पोस्ट
Social Media
नई दिल्ली:

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कनाडा के अपने रेस्टोरेंट कैप्स कैफे में हुई गोलीबारी की घटना के एक हफ्ते से ज्यादा समय बाद फिर से खुलने पर पहली बार पोस्ट की. कपिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कैप्स कैफे की शेयर की गई उस पोस्ट को फिर से शेयर किया जो उन्होंने कैफे री-ओपन होने के बारे में की थी. कैप्स कैफे की शेयर की गई पोस्ट में लिखा था, "कैप्स कैफे. कल फिर से खुलेगा. हमें आपकी बहुत याद आई और आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए हम सचमुच आभारी हैं. तहे दिल से शुक्रिया, हम अपने दरवाजे फिर से खोल रहे हैं. आपका गर्मजोशी, आराम और देखभाल के साथ स्वागत करने के लिए तैयार. जल्द ही मिलते हैं सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक."

कैप्स कैफे कब फिर से खुलेगा ?

कैप्शन में लिखा था, "कल खुल रहा है, लाइटें जल रही हैं, कॉफी गरम है और हमारा दिल भर आया है. कैप्स कैफे कल फिर से खुल रहा है. हमें रोजाना सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक मिलते रहें. जल्द मिलते हैं." कपिल ने पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए लिखा, "टीम @thekapscafe पर गर्व है."

कपिल शर्मा ने ये पोस्ट शेयर की.

कपिल शर्मा ने ये पोस्ट शेयर की.

कैप्स कैफे गोलीबारी की घटना

पुलिस सेवा के मुताबिक 10 जुलाई को, स्थानीय समयानुसार सुबह 1:50 बजे, कैप्स कैफे के बाहर कई गोलियों की आवाजें सुनी गईं. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के समय रेस्टोरेंट के कुछ कर्मचारी अंदर मौजूद थे. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कैप्स कैफे की एक खिड़की में कम से कम 10 गोलियों के निशान देखे जा सकते हैं, जबकि एक दूसरी खिड़की का शीशा टूट गया है.

जिस इमारत में कैफे है उसके ग्राउंड फ्लोर पर खुदरा दुकानें और ऊपर रेजिडेंशियल अपार्टमेंट हैं, हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि इमारत में कितने लोग रहते हैं. कैप्स कैफे के कर्मचारियों ने इस घटना को "दिल दहला देने वाला" बताया और कहा कि रेस्टोरेंट परिसर में हुई गोलीबारी से वे "स्तब्ध" हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com