विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2011

कैमरन ने साउथआल के सिखों के प्रयास की सराहना की

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने उन सैकड़ों सिखों और भारतीय मूल के अन्य लोगों की आज भूरि भूरि सराहना की जिन्होंने लंदन में गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा के बाहर 48 घंटे तक एकत्र रहकर दंगाइयों से उसे बचाया। हाउस ऑफ कमंस के विशेष सत्र के दौरान अपने बयान में कैमरन ने जब इस बात की चर्चा की कि कैसे कई स्थान पर लोग अपने और अपने आसपास की सुरक्षा के लिए आगे आए तब उन्होंने इस प्रयासों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों में हमने देश में गुस्सा, डर, कुंठा, निराशा और उदासी जैसे कई भाव देखे लेकिन अंतत: हमने एक ऐसा दृढ़ निश्चय देखा कि हम खुद को हिंसा के हाथों परास्त नहीं होने देंगे। हमने देखा कि साउथआल में सैकड़ों लोग गुरुद्वारे को हमले से बचाने के लिए जुट गए। उल्लेखनीय है कि दंगाइयों की धमकी के बाद 700 से अधिक लोग तलवार, कृपाण और हॉकी की छड़ी लेकर गुरुद्वारा के बचाव में आगे आए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैमरून, सिख, साउथहॉल, Camaroon, Southhall, Sikh