विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2015

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कैमरन ने कहा, 'फिर एक बार कैमरन सरकार'

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कैमरन ने कहा, 'फिर एक बार कैमरन सरकार'
लंदन: ब्रिटेन में आने वाली सात मई को चुनाव होने हैं और ऐसे में मौजूदा प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने यहां बड़ी तादाद में रह रहे भारतीय मूल के वोटरों को लुभाने का एक नया तरीका ढूंढ लिया है, और वह है हिन्दी। वह अपने चुनाव प्रचार में हिन्दी पंक्तियों का खासा इस्तेमाल कर रहे हैं।

एनडीटीवी संवाददाता राहुल जोगलेकर ने जब कमरन से पूछा कि ब्रिटेन में रह रहे हिन्दी भाषियों से वह क्या कहना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, 'फिर एक बार कैमरन सरकार।'

प्रधानमंत्री कैमरन के नेतृत्व वाली पार्टी ने बीते दिनों पार्टी की प्रतीकात्मक नीले रंग के संदर्भ में 'नीला है आसमां' गीत का शुभांरभ किया था। गाने की धुन भारतीय समुदाय को ब्रिटिश प्रधानमंत्री से जुड़ने के लिए आकर्षित करती है।

कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया (सीएफआई) ने एक बयान में बताया कि इस चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी से सबसे ज्यादा ब्रिटिश भारतीय चुनाव में हैं।

आपको बता दें कि देश के सभी ओपीनियन पोल्स में सात मई को होने वाले चुनाव के बाद खंडित जनादेश की अनुमान लगाया जा रहा है, जहां कमरन की कंजर्वेटिव और उनके प्रतिद्वंद्वि एड मिलिबैंड की लेबर पार्टी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। ऐसे में दोनों ही पार्टी देश में मौजूद 16 फीसदी एशियाई मूल के वोटरों को लुभाने में एड़ी चोटी का जोर लगाई हुई हैं। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, ब्रिटेन में चुनाव, डेविड कैमरन, ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन, भारतीय ब्रिटिश, नीला है आसमां, Britain, Britain Polls, David Cameron, Neela Hai Aasman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com