शर्म अल-शेख हवाई अड्डे से बाहर निकलते यात्री (फोटो : रॉयटर्स)
लंदन:
ब्रिटेन का एक पर्यटक विमान मिस्र के शर्म अल शेख शहर में उतरने से पहले एक मिसाइल से उस वक्त बाल-बाल बचा था, जब वह मिसाइल के 300 मीटर के दायरे में आ गया था। विमान में 189 यात्री सवार थे। यह घटना बीते 23 अगस्त की है।
थॉमसन एयरवेज के विमान ने लंदन स्टांसटेड हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और जब यह शर्म अल-शेख हवाई अड्डे के निकट था तो मिसाइल के 300 मीटर (1,000 फुट) के दायरे में आ गया।
समाचार पत्र 'द गार्डियन' के अनुसार जब पायलट ने इसके रास्ते में मिसाइल को देखा तो उसने समय रहते कदम उठाया। टोम-476 के चालक दल ने विमान को सुरक्षित उतारा और यात्रियों को इस घटना के बारे में नहीं बताया गया।
एयरलाइन ने तय प्रोटोकॉल के तहत इस मिसाइल को लेकर ब्रिटेन के परिवहन विभाग को तत्काल जानकारी दी। परिवहन विभाग ने इस घटना की पुष्टि की है लेकिन यह नहीं माना कि मिसाइल का निशाना ब्रिटिश विमान था।
विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, 'परिवहन विभाग ने ब्रिटिश सरकार के दूसरे विशेषज्ञों के साथ मिलकर इस घटना की जांच कराई है। मामले के विवरण की समीक्षा करने के बाद जांच में यह निष्कर्ष निकला कि चिंता की कोई बात नहीं है और शर्म अल-शेख के लिए उड़ानों को जारी रखना सुरक्षित है।'
उड़ानों को सिनाई प्रायद्वीप के ऊपर 26,000 फुट के नीचे उड़ान भरने से रोका गया है। इस बात का डर है कि मिस्र सरकार से लड़ रहे इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के पास किसी विमान को गिराने लायक हथियार हैं। बीते 31 अक्टूबर को सिनाई के उपर रूस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया था। विमान में सवार सभी 224 लोगों की मौत हो गई थी। इस्लामिक स्टेट ने इस विमान को गिराने का दावा किया है।
थॉमसन एयरवेज के विमान ने लंदन स्टांसटेड हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और जब यह शर्म अल-शेख हवाई अड्डे के निकट था तो मिसाइल के 300 मीटर (1,000 फुट) के दायरे में आ गया।
समाचार पत्र 'द गार्डियन' के अनुसार जब पायलट ने इसके रास्ते में मिसाइल को देखा तो उसने समय रहते कदम उठाया। टोम-476 के चालक दल ने विमान को सुरक्षित उतारा और यात्रियों को इस घटना के बारे में नहीं बताया गया।
एयरलाइन ने तय प्रोटोकॉल के तहत इस मिसाइल को लेकर ब्रिटेन के परिवहन विभाग को तत्काल जानकारी दी। परिवहन विभाग ने इस घटना की पुष्टि की है लेकिन यह नहीं माना कि मिसाइल का निशाना ब्रिटिश विमान था।
विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, 'परिवहन विभाग ने ब्रिटिश सरकार के दूसरे विशेषज्ञों के साथ मिलकर इस घटना की जांच कराई है। मामले के विवरण की समीक्षा करने के बाद जांच में यह निष्कर्ष निकला कि चिंता की कोई बात नहीं है और शर्म अल-शेख के लिए उड़ानों को जारी रखना सुरक्षित है।'
उड़ानों को सिनाई प्रायद्वीप के ऊपर 26,000 फुट के नीचे उड़ान भरने से रोका गया है। इस बात का डर है कि मिस्र सरकार से लड़ रहे इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के पास किसी विमान को गिराने लायक हथियार हैं। बीते 31 अक्टूबर को सिनाई के उपर रूस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया था। विमान में सवार सभी 224 लोगों की मौत हो गई थी। इस्लामिक स्टेट ने इस विमान को गिराने का दावा किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रिटिश विमान, मिसाइल हमला, शर्म अल शेख, मिस्र, प्लेन पर हमला, British Plane, Sharm Al-Sheikh, Egypt, British Passenger Jet, Plane Crash