विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2017

ब्रिटिश एयरवेज की मुंबई-लंदन फ्लाइट को अजरबैजान के बाकू में उतारा गया

सामान्य आपात स्थिति की घोषणा के बाद अजरबैजान के बाकू के लिए मोड़ दिया गया प्लेन, विमान के फर्स्ट क्लास केबिन में धुंआ उठा

ब्रिटिश एयरवेज की मुंबई-लंदन फ्लाइट को अजरबैजान के बाकू में उतारा गया
प्रतीकात्मक फोटो.
लंदन: मुंबई से रवाना हुई और यहां के हीथ्रो हवाईअड्डे पर उतरने वाली ब्रिटिश एयरवेज की एक उड़ान सोमवार की शाम को ‘‘सामान्य आपात स्थिति’’ की घोषणा के बाद अजरबैजान के बाकू के लिए मोड़ दी गई.

बीए198 उड़ान में सवार यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर विमान में तकनीकी खामी को ठीक करने में लगे हुए हैं और ठीक होने के बाद विमान दोबारा लंदन के लिए उड़ान भरेगी. विमान इससे पहले मुंबई से तीन घंटे 40 मिनट की देरी से रवाना हुई थी.

VIDEO : विमान में छेड़छाड़

एक यात्री ने ट्वीट किया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान के यात्री ‘‘बाकू में फंसे’’ हैं. खराबी की वजह से विमान के फर्स्ट क्लास केबिन में धुंआ उठा था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com