लंदन:
ब्रिटेनवासी अपने पासपोर्ट आदि को लेकर काफी लापरवाह हैं और सरकारी आंकड़ें दर्शाते हैं कि हर साल दस हजार लोग दुर्घटनावश अपने पासपोर्ट कूड़ेदान में फेंक देते हैं। पहचान और पासपोर्ट सेवा विभाग ने अपने आंकड़ों में बताया है कि ऐसा करने वाले पुरूषों और महिलाओं का अनुपात 60:40 का रहता है। हर साल एक लाख 62 हजार पांच सौ पुरूष जबकि एक लाख 12 हजार महिलाएं नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करती हैं। विभाग द्वारा कराए गए शोध के आंकड़ों से यह बात भी सामने आई है कि हर साल जिन लोगों के पासपोर्ट नए बनाए जाते हैं उनमें करीब 40 फीसदी (एक लाख, दस हजार) पासपोर्ट 20 वर्ष आयु वर्ग के होते हैं। इनमें से दस हजार लोग किसी बार या क्लब में रात के समय अपना पासपोर्ट गुमा देते हैं। पासपोर्ट लापता होने के लोगों ने अजीबोगरीब कारण गिनाए हैं। कुछ लोगों ने कहा कि कपड़ों के साथ पासपोर्ट जल गया, जेल में गुम हो गया, नन्ही बेटी ने कूड़ेदान में डाल दिया, शराबी पूर्व प्रेमी ने नष्ट कर दिया, पहाड़ पर गुम हो गया या भिखारी को दिए गए कोट की जेब में रह गया। और भी न जाने क्या क्या।