सिंगापुर एयरलाइन (Singapore Airlines) के विमान को लड़ाकू विमानों की निगरानी में चांगी एयरपोर्ट पर लैंड करना पड़ा. बुधवार को इस यात्री विमान में एक यात्री ने बम की धमकी थी. सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक 37 साल का आदमी सैन फ्रांसिस्को से इस फ्लाइट में बैठा था. उसने दावा किया था कि उसके हैंड लगेज में एक बम है. लेकिन बाद में पता चला कि यह बम की धमकी झूठी थी. मंत्रालय ने बताया कि इस संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.
सिंगापुर पुलिस ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. सिंगापुर एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और विमान से उतर गए हैं. उन्होंने इस घटना की कोई और जानकारी देने से मना कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं