विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2015

जन्म आधारित नागरिकता के विरोध में ट्रम्प के साथ आए जिंदल

जन्म आधारित नागरिकता के विरोध में ट्रम्प के साथ आए जिंदल
बॉबी जिंदल की फाइल फोटो
वाशिंगटन: राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी के दावेदार बॉबी जिंदल ने अमेरिका में अवैध प्रवासियों से जन्मे बच्चों के लिए जन्म आधारित नागरिकता खत्म करने के रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रम्प के आह्वान का समर्थन किया है।

अवैध प्रवासियों के नकारात्मक आर्थिक परिणाम बताते हुए रियल-एस्टेट उद्यमी और राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी के अग्रणी दावेदार ट्रम्प ने इससे निपटने के लिए कठोर योजना का खुलासा किया जिसके एक दिन बाद जिंदल ने ट्वीट किया, ‘अवैध प्रवासियों के लिए जन्म आधारित नागरिकता खत्म करने की जरूरत है।’

चुनाव पूर्व की जाने वाली अधिकतर रायशुमारी में जिंदल निचले पायदान पर हैं और सीएनएन के हालिया सर्वेक्षण में उन्हें एक प्रतिशत से भी कम समर्थन मिला। दिलचस्प है कि स्वयं जिंदल का जन्म उनकी गर्भवती मां के भारत से अमेरिका आने के तीन महीनों बाद हुआ था।

बहरहाल, लुईसियाना के 44 वर्षीय गवर्नर ने इस बात को स्पष्ट किया कि उनके माता पिता ‘देश में वैध रूप से’ आए थे।

शुक्रवार को ओहायो के कोलंबस में ‘कंजर्वेटिव अमेरिकंस फॉर प्रॉसपरिटी’ की ओर से आयोजित एक समारोह में बोलते हुए जिंदल ने कहा, ‘संस्कृति आत्मसात किए बिना आप्रवास हमले के समान है’ और उन्होंने दावा किया कि अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर वह छह सप्ताह के अंदर मेक्सिको से सटी दक्षिणी सीमा को सुरक्षित कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com