विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2013

पाकिस्तान : सरकारी परिसर में आतंकियों का हमला, चार मरे

पाकिस्तान : सरकारी परिसर में आतंकियों का हमला, चार मरे
पेशावर: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत पेशावर शहर में एक सरकारी परिसर में आत्मघाती हमलावरों के साथ उग्रवादियों ने हमला किया, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि खैबर कबायली क्षेत्र के राजनीतिक प्रशासक के कार्यालय ‘खबर हाउस’ में उग्रवादियों के हमले के बाद कम से कम दो विस्फोट होने और तीव्र गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं।

कई प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि हमलावरों ने लेवीज लड़ाकों (मिलीशिया) की वर्दी पहनी थी, जिस समय हमला हुआ उस समय खबर हाउस में राजनीतिक दलों के नेताओं की एक बैठक हो रही थी।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ के नेता इकबाल खान ने मीडिया को बताया कि जिस कक्ष में बैठक हो रही थी, उसके बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट से खुद को उड़ा लिया।

बताया जाता है कि एक अन्य हमलावर सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया। प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों ने बताया कि हमले में चार सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं।

इस हमले में चार लेवीज लड़ाकों सहित सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें समीपवर्ती अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, घायलों में दो की हालत गंभीर है।

खबर हाउस पेशावर में कड़ी सुरक्षा वाले छावनी इलाके में स्थित है। हमला होते ही सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों ने परिसर को घेर लिया। सभी द्वार बंद कर दिए गए और समीपवर्ती रास्ते अवरुद्ध कर दिए गए।

टेलीविजन पर दिखाए गए फुटेज में विस्फोट के बाद परिसर के आसपास काला धुआं नजर आ रहा है। कुछ समय बाद सुरक्षा बलों ने परिसर के अंदर मौजूद लोगों को वहां से चले जाने को कहा।

सुरक्षा बलों ने परिसर की तलाशी ली और पुलिसकर्मियों तथा सेना के कमांडो ने आसपास की इमारतों में पोजीशन ले ली।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजनीतिक दलों की बैठक में कम से कम 100 लोग थे। यह बैठक आगामी चुनावों के लिए आचार संहिता पर चर्चा करने के उद्देश्य से खबर एजेंसी के सहायक राजनीतिक एजेंट ने बुलाई थी।

अब तक किसी भी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि ऐसी घटनाओं के लिए अक्सर प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है। पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अन्य भागों में तालिबान ने अचानक हिंसा तेज कर दी है।

प्रांत के मुख्यमंत्री अमीर हैदर खान होती पिछले सप्ताह तालिबान के एक हमले में बाल बाल बच गए थे। तालिबान ने हाल ही में संघीय सरकार के साथ शांति वार्ता की पेशकश की थी, लेकिन शस्त्र त्यागने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि शांति समझौते को अंतिम रूप दिए जाने तक वह हमले जारी रखेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पेशावर में आतंकी हमला, सरकारी इमारत में आतंकी, Pakistan, Blast In Peshawar, Attack On Government Office
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com