विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2016

पाकिस्तान के पेशावर में बस में ब्लास्ट, 16 की मौत, मरने वालों में कई सरकारी कर्मचारी

पाकिस्तान के पेशावर में बस में ब्लास्ट, 16 की मौत, मरने वालों में कई सरकारी कर्मचारी
पेशावर में धमाका...
पेशावर: पाकिस्तान के पेशावर शहर में सरकारी कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस में आज शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए।

वाहन में रखे बम में उस समय विस्फोट हुआ जब बस सरकारी कर्मचारियों को लेकर मर्दान से पेशावर पहुंची।

जब बस में विस्फोट हुआ, उस समय वह सुनहरी मस्जिद रोड पर थी और नागरिक सचिवालय कर्मियों को ड्यूटी के लिए ले जा रही थी। पेशावर के एसएसपी अब्बास मजीद मारवात ने बताया कि सरकारी कर्मियों को लेकर जा रही बस को निशाना बना कर किए गए विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जिस समय विस्फोट हुआ उस समय बस में करीब 50 लोग सवार थे। मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। विस्फोट में कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं।

छावनी के एसपी काशिफ जुल्फीकार ने बताया कि बस में लगाए गए एक आईईडी के कारण विस्फोट हुआ। विस्फोट में करीब आठ किलोग्राम विस्फोटक इस्तेमाल किए गए थे। घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से अधिकांश की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में से आठ को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

सुरक्षाबलों और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाश अभियान शुरू कर दिया है। विस्फोट के कारण निवासियांे के बीच भय और आतंक का माहौल है।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से खबर दी है, बस की छत उड़ गई है और घायलों को निकालने के लिए इसे काटा जा रहा है। पेशावर में कानून प्रवर्तन कर्मियों के साथ-साथ नागरिकों को निशाना बना कर पूर्व में कई हमले किये गये हैं।

इस शहर में 11 कोर का भी ठिकाना है। यह पाकिस्तान सेना का प्रशासनिक कोर है, जो खैबर पख्तूनख्वा में पूरी सैन्य गतिविधि का प्रबंध करता है और इस समय उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ एक अभियान में लगा हुआ है।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पेशावर में हमले की निंदा की है। उन्होंने हमले में लोगों के मारे जाने पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। शरीफ ने कहा, इन कायरतापूर्ण हमलों से आतंकवाद के खिलाफ हमारा संकल्प कमजोर नहीं हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पेशावर, पेशावर में धमाका, Pakistan, Peshawar, Blast In Pakistan, Blast In Peshawar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com