विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2014

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, नौ लोगों की मौत

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, नौ लोगों की मौत
फाइल फोटो
इस्लामाबाद:

उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के पेशावर शहर के एक शिया बहुल इलाके में आज एक होटल पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए और 32 अन्य घायल हो गए।

आत्मघाती हमलावर ने अशांत खबर पख्तूनख्वां की राजधानी पेशावर के ऐतिहासिक किस्सा ख्वानी बाजार को अपना निशाना बनाया। घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

अधिकतर पीड़ित खुर्रम कबाइली क्षेत्र के शिया हैं जो लंबे समय से सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित रहे हैं। पीड़ित भीड़भाड़ वाले समीपवर्ती कोचा रिसालदार इलाके में स्थित होटल में रात का खाना खा रहे थे तभी हमलावर ने होटल को निशाना बनाया।

विस्फोट में होटल क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास की कई इमारतों की खिड़कियां उड़ गयीं।

अतिरिक्त सुरक्षा बल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए और शवों एवं घायलों को उठाया। घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में 32 घायलों का इलाज किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में हमला, पाकिस्तान में ब्लास्ट, Pakistan, Blast In Pakistan