इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के मध्य कुर्रम कबाइली क्षेत्र में दक्षिणपंथी दल जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) की चुनावी रैली में हुए बम विस्फोट में कम से कम 15 लोग मारे गए और करीब 70 लोग घायल हुए हैं।
मध्य कुर्रम क्षेत्र के सहायक राजनीतिक एजेंट मोहम्मद फजल ने कहा कि घटना में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं। रिपोटो’ के अनुसार कम से कम 70 लोग घायल हुए हैं।
राजनीतिक एजेंट रियाज मसूद का कहना है कि रैली के दौरान एक मदरसे में पहले से लगाए गए विस्फोटक में विस्फोट हुआ।
‘द डॉन’ की खबर के अनुसार, यह विस्फोट फेडरल एडमिनिस्ट्रेटेड ट्राइबल एरियाज (एफएटीए) के पूर्व सांसद जेयूआई-एफ के मुनीर खान ओरकजई की चुनावी रैली में हुआ। वह 11 मई को होने वाले आम चुनाव में प्रत्याशी हैं।
मुनीर के भाई कादीर ओरकजई ने कहा कि विस्फोट के वक्त मुनीर मंच से उतर रहे थे। उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
खबरों के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में जेयूआई-एफ के एक अन्य नेता अनुद्दीन शाकिर भी घायल हुए हैं।
आपात एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। पीड़ितों को आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में किसी भी राजनीतिक दल की चुनावी रैली में यह पहला जानलेवा हमला है।
11 मई को होने वाले आम चुनाव के साथ पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता का हस्तांतरण होने वाला है।
मध्य कुर्रम क्षेत्र के सहायक राजनीतिक एजेंट मोहम्मद फजल ने कहा कि घटना में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं। रिपोटो’ के अनुसार कम से कम 70 लोग घायल हुए हैं।
राजनीतिक एजेंट रियाज मसूद का कहना है कि रैली के दौरान एक मदरसे में पहले से लगाए गए विस्फोटक में विस्फोट हुआ।
‘द डॉन’ की खबर के अनुसार, यह विस्फोट फेडरल एडमिनिस्ट्रेटेड ट्राइबल एरियाज (एफएटीए) के पूर्व सांसद जेयूआई-एफ के मुनीर खान ओरकजई की चुनावी रैली में हुआ। वह 11 मई को होने वाले आम चुनाव में प्रत्याशी हैं।
मुनीर के भाई कादीर ओरकजई ने कहा कि विस्फोट के वक्त मुनीर मंच से उतर रहे थे। उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
खबरों के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में जेयूआई-एफ के एक अन्य नेता अनुद्दीन शाकिर भी घायल हुए हैं।
आपात एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। पीड़ितों को आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में किसी भी राजनीतिक दल की चुनावी रैली में यह पहला जानलेवा हमला है।
11 मई को होने वाले आम चुनाव के साथ पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता का हस्तांतरण होने वाला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं