पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार रात सिनेमाघर में हुए बम विस्फोट में घायल हुए 25 लोगों में से एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
जियो न्यूज कि मुताबिक, पहले मरने वालों की संख्या 12 और घायलों की संख्या 25 थी। सिनेमाघर में जिस समय तीन हथगोले फेंके गए, उस समय वहां फिल्म चल रही थी। विस्फोट के लिए प्रयोग किए गए हथगोले चीन निर्मित थे।
बाचा खान चौक के पास स्थित शमा सिनेमा के मालिकों ने बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही थीं।
इस महीने पेशावर में सिनेमा गृह पर यह दूसरा हमला है। 2 फरवरी को पिक्चर हाउस सिनेमा में देर रात के शो के दौरान दो हुए हथगोलों फेंके गए थे, जिसमें पांच व्यक्ति मारे गए थे और 20 घायल हुए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं