पाकिस्तान के कराची में एक पुलिस बस को आज निशाना बना कर संदिग्ध आत्मघाती हमले में कम से कम 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए।
विस्फोट शहर के शाह लतीफ टाउन इलाके में रज्जाकाबाद पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के फाटक के नजदीक हुआ। पुलिस बस उस वक्त फाटक से निकल रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मालिर राव अनवार ने बताया कि साक्ष्यों से संकेत मिल रहा है कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी पुलिस वैन से टकरा दी। वैन पर 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी सवार थे जो बिलावल हाउस पर अपनी ड्यूटी निभाने जा रहे थे। पुलिस तथ्यों की जानकारी के लिए जांच कर रही है।
घायलों को इलाज एवं मेडिकल सहायता के लिए जिन्ना अस्पताल और अन्य स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, घायलों में से आठ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। कुछ आम नागरिक भी इस विस्फोट में घायल हुए हैं।
रेंजर्स और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं