विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2012

पाकिस्तान-अफगान सीमा के नजदीक विस्फोट, 14 मरे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सीमावर्ती शहर चमन में रविवार को हुए एक बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन महिलाओं और दो बच्चों सहित कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। विस्फोट में सात अन्य लोग घायल हुए।

जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के नजदीक टूबा अचाकजई इलाके में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के बारूदी सुरंग के ऊपर से गुजर जाने पर यह विस्फोट हुआ।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासी सीमावर्ती इलाके से टूबा अचाकजई जा रहे थे, तभी यह घटना हुई।

प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति शोक जताया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com