विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2016

पाकिस्तान: गेस्ट हाउस में छापा मारकर गिरफ्तार किया गया ब्लैकलिस्टेड अमेरिकी नागरिक

पाकिस्तान: गेस्ट हाउस में छापा मारकर गिरफ्तार किया गया ब्लैकलिस्टेड अमेरिकी नागरिक
अमेरिकी नागरिक को पाकिस्तान ने 2011 में ब्लैकलिस्ट किया था.
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस्लामाबाद से उस अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया है जिसे पाकिस्तान में 2011 में काली सूची में डाला गया था. मैथ्यू बैरेट नाम का अमेरिकी नागरिक आज सुबह बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. आव्रजन अधिकारियों ने भी उसे रोकने की बजाए प्रवेश की इजाजत दे दी.

जब यह बात गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान के संज्ञान में आई तो उन्होंने इस अमेरिकी नागरिक की गिरफ्तारी का आदेश दिया और हवाई अड्डे पर तैनात आव्रजन अधिकारियों को लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया.

चौधरी के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘उसे (बैरेट) इस्लामाबाद में गेस्टहाउस में छापा मारकर गिरफ्तार किया गया और आव्रजन कानूनों के उल्लंघन के लिए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.’’

द डॉन की खबर के अनुसार, गृहमंत्री ने उन परिस्थितियों की जांच के आदेश दिए हैं, जिनके अंतर्गत मैथ्यू को पाकिस्तान का वीजा दिया गया. पुलिस के सूत्रों ने कहा कि एफआईए के दो आव्रजन अधिकारियों- सब-इंस्पेक्टर राजा आसिफ और उनके बेटे एहतेशामुल हक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एहतेशाम को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मंत्री ने एफआईए के सहायक निदेशक को पहले ही निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही उन आव्रजन अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया है, जो हवाईअड्डे पर मैथ्यू को मंजूरी दिए जाने के दौरान ड्यूटी पर थे. उन्होंने मामले की जांच के लिए एक संयुक्त जांच दल के गठन के निर्देश भी दिए हैं.

गृहमंत्रालय ने कहा कि मैथ्यू को वीजा जारी करने के लिए जिम्मेदार उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की जाएगी, जो ह्यूस्टन स्थित पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास में तैनात थे. इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने अखबार को बताया कि निजता के कानून ने उन्हें अमेरिकी नागरिक के बारे में उसकी सहमति के बिना कोई जानकारी जारी करने से रोका.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अमेरिकी नागरिक, ब्लैकलिस्टेड अमेरिकी नागरिक, Pakistan, American Citizen Arrested In Pak, Blacklistes American
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com