वाशिंगटन:
वैज्ञानिकों ने नासा की चंद्र एक्सरे वेधशाला का उपयोग कर एक अहम खोज की कि बहुत दूर स्थित एक सुपरमैसिव ब्लैकहोल से निकला एक जेट या फुहार ब्रह्मांड के प्राचीनतम प्रकाश में चमक रही है। वैज्ञानिकों ने कहा कि यह खोज दिखाती है कि पहले की समझ के विपरीत बिग बैंग के पहले कुछ अरब साल बाद शक्तिशाली फुहारों वाले ब्लैक होल आम थे।
वैज्ञानिकों के अनुसार इस फुहार से जो प्रकाश मिला है, वह उस समय निकला जब ब्रह्मांड केवल 2.7 अरब साल पुराना था यानी मौजूदा उम्र का पांचवां हिस्सा। उस समय बिग बैंग से निकले ब्रह्मांडीय पृष्ठभूमीय माइक्रोवेव विकिरण (सीएमबी) की तीव्रता आज की तुलना में बहुत ज्यादा थी।
ब्लैक होल प्रणाली में पाई गई इस फुहार को बी3 0724प्लस409 का नाम दिया गया है। यह कम से कम 3 लाख प्रकाशवर्ष लंबी है। सुपरमैसिव ब्लैक होल से निकली बहुत ही लंबी फुहारों का पता लगाया गया है, लेकिन अभी यह चर्चा का मुद्दा है कि कैसे ये फुहारें एक्सरे छोड़ती हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि बी3 0724प्लस409 में एक्सरे तरंग दैर्ध्यों से सीएमबी में इजाफा हो रहा है।
इस अध्ययन का नेतृत्व करने वाली जेएक्सए के इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस ऐंड ऐस्ट्रोनोमिकल स्टडीज (आईएसएएस) की औरोरा सिमियोनेसक्यू ने कहा, चूंकि हम यह फुहार उस वक्त देख रहे हैं जब ब्रह्मांड तीन अरब साल से कम उम्र का था, निकटवर्ती ब्रह्मांड की तुलना में यह फुहार एक्सरे में 150 गुना चमकीली है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
वैज्ञानिकों के अनुसार इस फुहार से जो प्रकाश मिला है, वह उस समय निकला जब ब्रह्मांड केवल 2.7 अरब साल पुराना था यानी मौजूदा उम्र का पांचवां हिस्सा। उस समय बिग बैंग से निकले ब्रह्मांडीय पृष्ठभूमीय माइक्रोवेव विकिरण (सीएमबी) की तीव्रता आज की तुलना में बहुत ज्यादा थी।
ब्लैक होल प्रणाली में पाई गई इस फुहार को बी3 0724प्लस409 का नाम दिया गया है। यह कम से कम 3 लाख प्रकाशवर्ष लंबी है। सुपरमैसिव ब्लैक होल से निकली बहुत ही लंबी फुहारों का पता लगाया गया है, लेकिन अभी यह चर्चा का मुद्दा है कि कैसे ये फुहारें एक्सरे छोड़ती हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि बी3 0724प्लस409 में एक्सरे तरंग दैर्ध्यों से सीएमबी में इजाफा हो रहा है।
इस अध्ययन का नेतृत्व करने वाली जेएक्सए के इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस ऐंड ऐस्ट्रोनोमिकल स्टडीज (आईएसएएस) की औरोरा सिमियोनेसक्यू ने कहा, चूंकि हम यह फुहार उस वक्त देख रहे हैं जब ब्रह्मांड तीन अरब साल से कम उम्र का था, निकटवर्ती ब्रह्मांड की तुलना में यह फुहार एक्सरे में 150 गुना चमकीली है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं