
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी पर लंदन में प्लास्टिक की बोतल फेंकीं गईं और जमकर उनकी हूटिंग की गई। यह घटना तब हुई, जब बिलावल कश्मीर मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पाकिस्तान समर्थक समूह को संबोधित करने के लिए मंच पर चढ़े।
लोगों ने बिलावल को सुनने से इनकार कर दिया। इस दौरान लोगों ने 'गो बिलावल गो' के नारे भी लगाए। पाकिस्तान समर्थक समूह का लंदन के बीचोंबीच विरोध मार्च असफल रहा, क्योंकि तख्तियां और झंडे लहराने के लिए उसमें कुछ सौ लोग ही एकत्रित हुए।
ट्राफल्गर स्क्वैर से डाउनिंग स्ट्रीट तक आयोजित तथाकथित 'मिलियन मार्च' अफरातफरी में तब्दील हो गया, क्योंकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी बोलने के लिए अस्थायी मंच पर पहुंच गए। भीड़ ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
ब्रिटेन के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र से डर्बी तक का सफर करने वाले नाराज प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने कहा, यह मार्च कश्मीर के बारे में और कश्मीरियों के कल्याण के लिए था। बिलावल का यहां कुछ काम नहीं था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं