प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
लंदन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे से पहले ब्रिटिश मीडिया ने सोमवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद की 'घरेलू परेशानियों' का साया इस यात्रा पर रहेगा।
समाचार पत्र 'द फाइनेंसियल टाइम्स' ने कहा, '18 महीने पहले भारी जीत के साथ सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करिश्माई अंतरराष्ट्रीय राजनेता साबित हुए हैं तथा आधुनिक भारत की अपनी महत्वाकांक्षा के साथ शिंजो आबे से लेकर बराक ओबामा तथा भारतीय प्रवासियों को प्रभावित किया है।' उसने कहा, 'लेकिन इस सप्ताह ब्रिटेन के उनके अगले विदेश दौरे पर उनके अपने यहां बढ़ रही दिक्कतों का साया रहेगा।'
अखबार ने इस बात पर भी जोर दिया कि ब्रिटेन ऐसे किसी नकारात्मक बात से खुद को दूर रखेगा, जिससे 15 अरब डॉलर के व्यापार एवं निवेश का अनुमानित पैकेज प्रभावित होता हो। समाचार पत्र 'द इंडिपेंडेंट' का भी मानना है कि बिहार चुनाव में हार इस दौरे से ठीक पहले लगा 'शर्मिंदगी भरा झटका' है।
समाचार पत्र 'द फाइनेंसियल टाइम्स' ने कहा, '18 महीने पहले भारी जीत के साथ सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करिश्माई अंतरराष्ट्रीय राजनेता साबित हुए हैं तथा आधुनिक भारत की अपनी महत्वाकांक्षा के साथ शिंजो आबे से लेकर बराक ओबामा तथा भारतीय प्रवासियों को प्रभावित किया है।' उसने कहा, 'लेकिन इस सप्ताह ब्रिटेन के उनके अगले विदेश दौरे पर उनके अपने यहां बढ़ रही दिक्कतों का साया रहेगा।'
अखबार ने इस बात पर भी जोर दिया कि ब्रिटेन ऐसे किसी नकारात्मक बात से खुद को दूर रखेगा, जिससे 15 अरब डॉलर के व्यापार एवं निवेश का अनुमानित पैकेज प्रभावित होता हो। समाचार पत्र 'द इंडिपेंडेंट' का भी मानना है कि बिहार चुनाव में हार इस दौरे से ठीक पहले लगा 'शर्मिंदगी भरा झटका' है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, ब्रिटेन, पीएम मोदी ब्रिटेन दौरा, बिहार चुनाव परिणाम, Narendra Modi, Britain, Bihar Poll Results