लीबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर बेनघाजी में दो आतंकवादी समूहों के बीच शुक्रवार को शुरू हुए संघर्ष में मरने वालों की संख्या 79 तक पहुंच गई है और 141 लोग घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी पुष्टि की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सेवानिवृत्त मेजर जनरल खीफा हफ्तार ने अपनी स्वघोषित 'राष्ट्रीय सेना' के साथ शुक्रवार को बेनघाजी के अंसर अल-शरिया और 17 फरवरी के ब्रिग्रेड के ठिकानों सहित कई इस्लामिक आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। हफ्तार ने कहा कि उनका उद्देश्य शहर को आतंकवादमुक्त करना है।
लीबिया की अंतरिम सरकार ने हलांकि हफ्तार के इस कदम को एक आघात कहा है और उनसे आत्म नियंत्रण रखने को कहा है।
हफ्तार द्वारा आगे भी हवाई हमले जारी रखने की धमकी दिए जाने के बाद हफ्तार की वायु सेना को नियंत्रित करने के प्रयास में लीबिया की अंतरिम सरकार ने 'नो फ्लाई जोन' भी बनाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं