प्रतीकात्मक तस्वीर
ब्रसेल्स:
शैटेलिनो में एक हथियारबंद शख्स देखे जाने के बाद बेल्जियम की सुपरमार्केट खाली कराई गई. यह जानकारी रॉयटर्स न्यूज एजेंसी से प्राप्त हुई. स्टोर में मौजूद इस शख्स ने इस हथियार को हवा में लहराया जिससे दहशत फैल गई. बेल्जियम न्यूज एजेंसी बेल्गा के मुताबिक, यह जगह ब्रसेल्स से 50 किमी दूर है.
बेल्गा के मुताबिक पुलिस ने शनिवार सुबह लूट के इरादे से बदमाशों के कोरा मॉल में घुसने के बाद कई दुकानदारों को बाहर निकाल लिया. ये कितने लोग थे, इस बारे में पुष्ट खबरें नहीं आ रही हैं. मेयर डेनियल ने आरटीएल को बताया कि कलाश्निकोव से गोलियां चलाई गईं. इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ और ऐसा लगता है कि ये बदमाश जूलरी लूटने के चक्कर में थे.
स्थानीय पुलिस मौके पर तुरंत नहीं पहुंच सकी थी. फिलहाल इस घटना के तार आतंकवाद से जुड़ते नहीं दिख रहे हैं.
बेल्गा के मुताबिक पुलिस ने शनिवार सुबह लूट के इरादे से बदमाशों के कोरा मॉल में घुसने के बाद कई दुकानदारों को बाहर निकाल लिया. ये कितने लोग थे, इस बारे में पुष्ट खबरें नहीं आ रही हैं. मेयर डेनियल ने आरटीएल को बताया कि कलाश्निकोव से गोलियां चलाई गईं. इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ और ऐसा लगता है कि ये बदमाश जूलरी लूटने के चक्कर में थे.
स्थानीय पुलिस मौके पर तुरंत नहीं पहुंच सकी थी. फिलहाल इस घटना के तार आतंकवाद से जुड़ते नहीं दिख रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं