विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2015

बेलारूस की लेखिका स्वेतलाना एलेक्सीविच को वर्ष 2015 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार

बेलारूस की लेखिका स्वेतलाना एलेक्सीविच को वर्ष 2015 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार
बेलारूस की लेखिका स्वेतलाना एलेक्सीविच
स्टॉकहोम: बेलारूस की 67-वर्षीय लेखिका स्वेतलाना एलेक्सीविच (Svetlana Alexievich) खोजी पत्रकार और पक्षी विज्ञानी के रूप में भी जानी जाती हैं। नोबेल पुरस्कार के लिए उनके नाम की सिफारिश पिछले वर्ष यूराल फेडरल यूनिवर्सिटी ने की थी। 31 मई, 1948 को यूक्रेन में जन्मी स्वेतलाना की कृतियों में 'वॉयसेज़ फ्रॉम चेर्नोबिल' (Voices from Chernobyl), 'ज़िन्की बॉयज़' (Zinky boys), 'वार्'स अनवूमैनली फेस' (War's Unwomanly Face) शामिल हैं।

स्वेतलाना ने चश्मदीदों के हवाले से चेरनोबिल आपदा (यूक्रेन का परमाणु हादसा) और द्वितीय विश्वयुद्ध का भावनात्मक पक्ष पेश करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। चश्मदीदों के शब्दों के जरिये इन घटनाओं के बारे में लिखने वाली स्वेतलाना की कृतियों का कई भाषाओं में अनुवाद हुआ और वह कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हुईं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लेखिका, स्वेतलाना एलेक्सीविच, साहित्य, नोबेल पुरस्कार, Belarus, Writer, Svetlana Eleksevich, Literature, Nobel Prize, बेलारूस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com