(प्रतीकात्मक तस्वीर)
वाशिंगटन:
वाशिंगटन प्रांत में 14 साल के एक लड़के को उसके एक सहपाठी ने घूंसा मारकर जमीन पर गिरा दिया. इस लड़के के पिता ने दावा किया है कि उसके बेटे को इसलिए निशाना बनाया गया कि वह भारतीय मूल का है. ‘द न्यू ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक लड़के ने सिखों की पारंपरिक पगड़ी बांधी हुई थी. शहर के केंट्रीज हाई स्कूल के बाहर उसकी पिटाई की गई. यह हमला पिछले हफ्ते हुआ. लड़के पर उसके सहपाठी ने हमला किया जिसे किसी ने रिकार्ड कर लिया और स्नैपचैट पर डाल दिया. पीड़ित को कई बार घूंसा मारा गया. हालांकि, स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने कहा कि इस घटना की वजह घृणा नहीं है. वहीं, पीड़ित के पिता ने कीरो - टीवी से कहा कि उन्हें आशंका है कि उनके बेटे को इसलिए निशाना बनाया गया कि वह भारतीय मूल का है और सिख है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं