विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2016

डोनाल्‍ड ट्रंप ने चुनाव में धांधली की आशंका जाहिर की, राष्‍ट्रपति ओबामा ने दिया करारा जवाब

डोनाल्‍ड ट्रंप ने चुनाव में धांधली की आशंका जाहिर की, राष्‍ट्रपति ओबामा ने दिया करारा जवाब
वाशिंगटन: राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्‍याशी डोनाल्‍ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह चुनावों में धांधली होने का रोना मत रोएं. उसकी जगह  वोट पाने के लिए प्रयास करें. दरअसल डोनाल्‍ड ट्रंप लगातार चुनावी अभियान में यह कह रहे हैं कि नवंबर आठ को होने जा रहे राष्‍ट्रपति चुनाव में उनके खिलाफ वोटों की धांधली हो सकती है.

दरअसल कई ओपिनियन पोल में बताया जा रहा है कि ट्रंप अपने डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन से पीछे चल रहे हैं. ऐसे में ट्रंप ने अपने आरोपों की धार तेज कर दी है. हालांकि अनेक अध्‍ययनों में यह स्‍पष्‍ट हो चुका है कि अमेरिकी चुनाव में वोटों की धांधली का होना बेहद मुश्किल है.

उन्‍होंने कोलोराडो के ग्रांड जंक्‍शन में चुनावी रैली में हमला जारी रखते हुए कहा, प्रेस ने एक धांधली व्‍यवस्‍था का सृजन किया है और वोटरों के मस्तिष्‍क में जहर घोलने का काम कर रहा है.   


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्‍ड ट्रंप, बराक ओबामा, रिपब्लिकन पार्टी, Donald Trump, Barack Obama, Republican Party