विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2015

तालिबान-अफगान सुलह प्रक्रिया में पाक की भूमिका पर बात करेंगे ओबामा-शरीफ

तालिबान-अफगान सुलह प्रक्रिया में पाक की भूमिका पर बात करेंगे ओबामा-शरीफ
बराक ओबामा और नवाज शरीफ... (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अफगानिस्तान मामले में पाकिस्तान के महत्व को रेखांकित करते हुए अमेरिका ने कहा है कि तालिबान और अफगानिस्तान में सुलह प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में उसकी भूमिका को लेकर अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच होने वाली मुलाकात में चर्चा होगी।

सुलह प्रक्रिया में पाकिस्तान की अहम भूमिका
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने संवाददाताओं से कहा, हमें पता है कि तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच सुलह प्रक्रिया आगे बढ़ाने की कोशिश में पाकिस्तान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि असल में, पाकिस्तान में हुई उस वार्ता के शुरुआती चरण का आयोजन पाकिस्तान सरकार ने किया था।

एक सवाल पर उन्होंने कहा, राष्ट्रपति का दृष्टिकोण है कि क्षेत्र में हर कोई सुलह वार्ता पर प्रगति के साथ जुड़े महत्वपूर्ण फायदों को चिन्हित करे। राष्ट्रपति इसके लिए प्रेरित करते रहेंगे जैसा कि उन्होंने अफगान सरकार को उस वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित किया।

अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच संबंध आगे बढ़ेंगे
एक अलग संवाददाता सम्मेलन में पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी पीटर कुक ने कहा कि अफगान मामले में पाकिस्तान की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि अफगान सरकार को समर्थन के साथ इस कोशिश में जुड़ा हर कोई इसके लिए समग्र कोशिश कर रहा है। उस संवाद में पाकिस्तान को शामिल करने की कोशिश महत्वपूर्ण है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंध आगे बढ़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, पाकिस्तान, तालिबान, अमेरिका, बराक ओबामा, Afghanistan, Pakistan, Taliban, US, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com