विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2014

द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से सबसे खराब राष्ट्रपति हैं ओबामा : सर्वे

द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से सबसे खराब राष्ट्रपति हैं ओबामा : सर्वे
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

एक सर्वेक्षण के अनुसार बराक ओबामा द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अमेरिका के सबसे खराब राष्ट्रपति हैं। क्वीन्नीपियाक यूनिवर्सिटी नेशनल पोल में यह निष्कर्ष निकाला गया है। इसमें 33 प्रतिशत अमेरिकी नागरिकों ने कहा है कि बराक ओबामा द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अमेरिका के सबसे खराब राष्ट्रपति हैं।

इसमें अर्थव्यवस्था, विदेश नीति, आतंकवाद, हेल्थकेयर तथा पर्यावरण जैसे प्रमुख मुद्दों को सुलझाने के मामले में ओबामा के प्रति नकारात्मक राय व्यक्त की गई है।

इसके अनुसार 45 प्रतिशत भागीदारों ने कहा कि अगर 2012 का चुनाव रिपब्लिक मिट रोमनी ने जीता होता तो अमेरिका और बेहतर होता। जबकि 38 प्रतिशत ने कहा कि अगर ऐसा होता तो अमेरिकी की हालत और खराब होती।

सर्वे में शामिल अनेक अमेरिकी नागरिकों का कहना है कि ओबामा प्रशासन सरकार चलाने में सक्षम नहीं है। उल्लेखनीय है कि ओबामा का यह दूसरा कार्यकाल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, द्वितीय विश्व युद्ध, अमेरिका, Barack Obama, The Second World War, America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com