विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2015

पाक पीएम नवाज शरीफ को अक्टूबर में व्हाइट हाउस आने का न्योता

पाक पीएम नवाज शरीफ को अक्टूबर में व्हाइट हाउस आने का न्योता
सुजन राइस के साथ नवाज शरीफ
इस्लामाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अक्टूबर में एक मुलाकात के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया है। यह जानकारी अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजन राइस ने दी।

शरीफ से रविवार को इस्लामाबाद में मुलाकात करने वाली राइस ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने शरीफ को अक्टूबर में व्हाइट हाउस में मुलाकात करने के लिए ओबामा का आमंत्रण दिया।

राइस ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के 'बहादुर' सामाजिक कार्यकर्ताओं से उनकी 'शानदार गोलमेज वार्ता' हुई। अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान राइस ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज और सेना प्रमुख राहील शरीफ सहित पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की। वह चीन से इस्लामाबाद पहुंची थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी राष्ट्रपति, बराक ओबामा, पाकिस्तान, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, व्हाइट हाउस, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सुजन राइस, Barack Obama, Nawaz Sharif, White House, Pakistan, America