वाशिंगटन:
रमजान के पवित्र माह की शुरुआत पर मुस्लिमों को मुबारकबाद देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि यह माह अहसास कराता है कि स्वतंत्रता, सम्मान और अवसर हर व्यक्ति के वह अधिकार हैं, जिन्हें नकारा नहीं जा सकता।
रमजान से पूर्व जारी एक बयान में ओबामा ने कहा, दुनियाभर के 1.5 अरब मुसलमानों के लिए रमजान वैचारिक अवलोकन, व्रत और समर्पण का समय है। उन्होंने कहा, यह परिवार और मित्रों के लिए एक साथ आने और उन सिद्धांतों को अपनाने का अवसर है, जो विभिन्न आस्थाओं के लोगों को जोड़ते हैं..शांति के लिए प्रतिबद्धता, हमारे सभी साथियों के लिए समानता और करूणा। यह जुड़ाव अक्सर उभरने वाले मतभेदों से कहीं ज्यादा मजबूत है।
ओबामा ने कहा, यह माह हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता, सम्मान और अवसर हर व्यक्ति के वह अधिकार है, जिन्हें नकारा नहीं जा सकता। इन सार्वभौमिक मूल्यों पर हम ऐसे समय पर विचार करते हैं, जब पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में कई नागरिक इन मूल अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और अपने घरों से दूर लाखों शरणार्थी रमजान मनाते हैं।
ओबामा ने कहा कि अमेरिका हर उस व्यक्ति के साथ खड़ा है, जो ऐसी दुनिया बना रहा है, जहां लोग अपना भविष्य बना सकें, अपनी आस्था के साथ स्वतंत्र होकर रह सकें, जहां हिंसा का डर न हो। उन्होंने और प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने अमेरिका और दुनियाभर में रह रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुबारकबाद दी।
सोमवार को रमजान की शुरुआत के प्रतीक के तौर पर चंद्रमा कहीं भी दिखाई नहीं दिया इसलिए अमेरिका में इस पवित्र माह की शुरुआत बुधवार से होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, अमेरिका में, रमजान हमें याद दिलाता है कि लाखों मुस्लिम अमेरिकी हमारी सरकार में, प्रमुख वैज्ञानिक सफलताओं में, रोजगार सृजन में और हमारे पड़ोसियों की जरूरत के समय देखभाल कर हर दिन हमारे देश के विकास में योगदान देते हैं। उन्होंने कहा, पिछले चार साल से व्हाइट हाउस में इफ्तार की दावत आयोजित कर हम खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। इस साल मैं उन मुस्लिम अमेरिकियों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं, जो हमारे देश के विकास में उद्यमियों, कार्यकर्ताओं और कलाकारों के तौर पर योगदान दे रहे हैं। ओबामा ने कहा, मैं कामना करता हूं कि अमेरिका और दुनिया भर के मुस्लिमों के परिवारों के लिए यह माह आनंद, शांति और बेहतर समन्वय का आशीर्वाद दे।
रमजान से पूर्व जारी एक बयान में ओबामा ने कहा, दुनियाभर के 1.5 अरब मुसलमानों के लिए रमजान वैचारिक अवलोकन, व्रत और समर्पण का समय है। उन्होंने कहा, यह परिवार और मित्रों के लिए एक साथ आने और उन सिद्धांतों को अपनाने का अवसर है, जो विभिन्न आस्थाओं के लोगों को जोड़ते हैं..शांति के लिए प्रतिबद्धता, हमारे सभी साथियों के लिए समानता और करूणा। यह जुड़ाव अक्सर उभरने वाले मतभेदों से कहीं ज्यादा मजबूत है।
ओबामा ने कहा, यह माह हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता, सम्मान और अवसर हर व्यक्ति के वह अधिकार है, जिन्हें नकारा नहीं जा सकता। इन सार्वभौमिक मूल्यों पर हम ऐसे समय पर विचार करते हैं, जब पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में कई नागरिक इन मूल अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और अपने घरों से दूर लाखों शरणार्थी रमजान मनाते हैं।
ओबामा ने कहा कि अमेरिका हर उस व्यक्ति के साथ खड़ा है, जो ऐसी दुनिया बना रहा है, जहां लोग अपना भविष्य बना सकें, अपनी आस्था के साथ स्वतंत्र होकर रह सकें, जहां हिंसा का डर न हो। उन्होंने और प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने अमेरिका और दुनियाभर में रह रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुबारकबाद दी।
सोमवार को रमजान की शुरुआत के प्रतीक के तौर पर चंद्रमा कहीं भी दिखाई नहीं दिया इसलिए अमेरिका में इस पवित्र माह की शुरुआत बुधवार से होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, अमेरिका में, रमजान हमें याद दिलाता है कि लाखों मुस्लिम अमेरिकी हमारी सरकार में, प्रमुख वैज्ञानिक सफलताओं में, रोजगार सृजन में और हमारे पड़ोसियों की जरूरत के समय देखभाल कर हर दिन हमारे देश के विकास में योगदान देते हैं। उन्होंने कहा, पिछले चार साल से व्हाइट हाउस में इफ्तार की दावत आयोजित कर हम खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। इस साल मैं उन मुस्लिम अमेरिकियों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं, जो हमारे देश के विकास में उद्यमियों, कार्यकर्ताओं और कलाकारों के तौर पर योगदान दे रहे हैं। ओबामा ने कहा, मैं कामना करता हूं कि अमेरिका और दुनिया भर के मुस्लिमों के परिवारों के लिए यह माह आनंद, शांति और बेहतर समन्वय का आशीर्वाद दे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं