विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों पर बरसे ओबामा, बोले-ट्रंप को सत्ता सौंपने का जोखिम उठा सकते हैं हम?

डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों पर बरसे ओबामा, बोले-ट्रंप को सत्ता सौंपने का जोखिम उठा सकते हैं हम?
बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की महिलाओं के खिलाफ ‘भद्दी, उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली’ टिप्पणी की निंदा की है. गौरतलब है कि ट्रंप की इस टिप्पणी के कारण उनके चुनाव अभियान पर असर पड़ा है.

ओबामा ने इलिनोइस राज्य में डेमोक्रेट्स के लिए आयोजित एक चुनाव कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों से पूछा, ‘जो विकास हमने किया है क्या उसे पीछे धकेलने के लिए हम वाकई में ट्रंप को सत्ता सौंपने का जोखिम उठा सकते हैं?’

उन्होंने कहा, ‘मुझे उसे (ट्रंप की टिप्पणी को) दोहराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस कमरे में बच्चे हैं. उन्होंने न केवल महिलाओं बल्कि अल्पसंख्यकों, अप्रवासियों, अन्य धर्मावलंबियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली, अपमानजनक, भद्दी टिप्पणी की, नि:शक्तजनों का मजाक उड़ाया. वह अन्य लोगों को नीचा दिखाकर खुद को ऊपर उठाना चाहते हैं.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप, महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, Barack Obama, Donald Trump