विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2012

ईरान पर प्रतिबंध रचनात्मक कदम नहीं : चीन

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन ने गुरुवार को कहा कि ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाना रचनात्मक कदम नहीं है।यूरोपीय संघ ने सोमवार को ईरान से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया।
बीजिंग: चीन ने गुरुवार को कहा कि ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाना रचनात्मक कदम नहीं है।

यूरोपीय संघ ने सोमवार को ईरान से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही कई और और आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय के एक बयान के हवाले से कहा, "ईरान पर बगैर सोचे समझे दबाव बनाना और प्रतिबंध लगाना रचनात्मक कदम नहीं है।"
मंत्रालय ने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय विवादों के बातचीत के जरिए समाधान की वकालत करता है। बयान में कहा गया कि चीन आशा करता है कि सम्बंधित पक्ष ऐसे कदम उठाएंगे, जो क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के अनुकूल हों।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ban On Iran, China, EU, Europe, यूरोप, चीन, ईरान पर प्रतिबंध