विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2016

बान की-मून ने इराक में हुए हमलों की निंदा की

बान की-मून ने इराक में हुए हमलों की निंदा की
बान की मून (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने सोमवार को इराक की राजधानी बगदाद और मुकदादिया शहर में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की। कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।

इराक के मुकदादिया के पास सोमवार को हुए आत्मघाती हमले में 34 लोगों की मौत हो गई और 43 घायल हुए। मृतकों में शिया मिलिशिया के सात सदस्य भी शामिल हैं।

इससे पहले रविवार को बगदाद में एक के बाद एक हमलों में 53 लोगों की मौत हो गई थी और 117 लोग घायल हुए थे।

बान की मून के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासचिव चिंतित हैं कि कब्रिस्तानों, बाजारों व धार्मिक स्थलों पर आईएस द्वारा किए जाने वाले 'कायरतापूर्ण' हमले इराक के लोगों की एकता को कमजोर कर रहे हैं।

बयान में कहा गया, महासचिव ने इराक की सरकार से दोषियों को इन अपराधों के लिए कानून के कठघरे में ला खड़ा करने का आह्वान किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र, बान की मून, ईराक में हमला, UN, Ban Ki Moon, Iraq Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com