
संयुक्त राष्ट्र:
जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान से लगती अंतराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से जारी गोलीबारी के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने हालात पर चिंता जताते हुए भारत और पाकिस्तान से आपसी बातचीत के जरिये मतभेदों को दूर करने के लिए कहा है।
मून की प्रवक्ता वैनिना माएस्ट्रासी ने संवाददाताओं से कहा, महासचिव ने एक बयान में कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर हिंसा में हुई हालिया वृद्धि से चिंतित हैं। उन्होंने दोनों ही तरफ हुई जनहानि और लोगों के विस्थापन पर दुख जताया।
उन्होंने कहा, महासचिव ने भारत और पाकिस्तान की सरकारों से सभी मतभेदों को बातचीत के जरिये सुलझाने और कश्मीर में शांति व स्थिरता के लिए रचनात्मक कोशिश करने को कहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बान की मून, संयुक्त राष्ट्र, पाकिस्तान की फायरिंग, युद्धविराम का उल्लंघन, Ban Ki Moon, UN, Pakistan Firing, India-Pakistan