विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2015

भारत और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर धैर्य बनाए रखें : बान की मून

भारत और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर धैर्य बनाए रखें : बान की मून
बान की मून (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारत और पाकिस्तान से अपील की कि नियंत्रण रेखा के पास ‘धैर्य बनाए रखें’और ‘बढ़ती हिंसा’को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा के कदम उठाएं।

उनके प्रवक्ता की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा के पास हाल में हिंसा बढ़ने पर महासचिव ने गंभीर चिंता जताई। हिंसा के कारण दोनों तरफ नागरिकों सहित कई लोगों के मारे जाने की खबर है। वह उन लोगों के परिवार के प्रति संवेदना जताते हैं, जिनकी जान चली गई।

बान ने भारत और पाकिस्तान की सरकारों से कहा कि अधिकतम धैर्य बनाए रखें और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव कदम उठाएं। बयान में उन्होंने दोनों देशों से अपील की कि वार्ता के माध्यम से अपने मतभेदों का समाधान करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बान की मून, भारत और पाकिस्तान, हिन्दी न्यूज, हिन्दी समाचार, भारत-पाकिस्तान संबंध, Ban Ki Moon, India-Pakistan, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com