पेशावर:
देश के अशांत पश्चिमोत्तर हिस्से के हंगू जिले में एक आईईडी विस्फोट में आज चार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई।
विस्फोट में पहले तीन सैनिकों की मौत हुई और 11 घायल हुए। बाद में एक घायल सैनिक ने भी दम तोड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि हमले में सैनिकों को लेकर जा रहा वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
उन्होंने बताया कि विस्फोट आईईडी से किया गया और शायद इसके लिए रिमोट कंट्रोल का उपयोग किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं