
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अशांत प्रांत के कई हिस्सों में सरकार का नियंत्रण नहीं है : राजनयिक
हुसैन हक्कानी ने द अटलांटा पत्रिका को दिए साक्षात्कार में यह बातें कहीं.
पाक सेना कई बार लोगों को दबाने की कोशिश करती है.
अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने 'द अटलांटा' पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे जटिल क्षेत्र है और दुर्भाग्यवश लोग वहां समस्याओं को सरल करने की कोशिश करते हैं. यह पाकिस्तानी सेना की गलतियों या सत्ता में मौजूद लोगों के भ्रष्टाचार या राष्ट्रवादियों या तालिबान की मौजूदगी के बारे में ही नहीं है. यह इन सभी चीजों के बारे में है.' हक्कानी ने कहा कि बलूचिस्तान के कई हिस्सों पर पाकिस्तान की केंद्र सरकार का नियंत्रण नहीं है.
उन्होंने कहा कि मूलनिवासी बहुल बलूच हिस्सों में उन राष्ट्रवादियों के लिए बहुत सहानुभूति है जो एक स्वतंत्र या स्वायत्त बलूचिस्तान देखना चाहते हैं . हक्कानी ने कहा, 'सेना उन्हें दबाने की कोशिश करती है और वह कई बार धार्मिक अतिवादियों की मदद से ऐसा करती है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, बलूचिस्तान, पाकिस्तान सरकार, हुसैन हक्कानी, तालिबान, Pakistan, Baluchistan, Pakistan Government, Hussain Haqqani, Taliban