विज्ञापन
This Article is From May 11, 2015

ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर ने की IS पर हवाई हमलों की निंदा

ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर ने की IS पर हवाई हमलों की निंदा
तारिक कमलेह के फेसबुक पेज से ली गई तस्वीर
केनबरा: सीरिया में आतंकवादी संगठन, इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लिए काम कर रहे ऑस्ट्रेलिया के एक डॉक्टर ने आईएस पर हवाई हमलों की निंदा की है और कभी भी स्वदेश न लौटने का संकल्प लिया है। सोमवार को जारी मीडिया रिपर्टों से यह जानकारी मिली।

समाचार चैनल 'एबीसी' के मुताबिक, तारिक कमलेह ने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर के कई अस्पतालों में काम किया है और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में एक डॉक्टर के तौर पर वह पंजीकृत है। यह डॉक्टर पिछले महीने आईएस के एक वीडियो में नजर आया था। इस वीडियो में ही उसने यह खुलासा किया था कि वह आईएस के लिए काम करने के लिए सीरिया गया है।

इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया हेल्थ प्रैक्टिसनर रेगुलेशन एजेंसी (एएचपीआरए) ने यह घोषणा की थी कि ऑस्ट्रेलिया के चिकित्सा बोर्ड ने कमलेह के चिकित्सा पंजीकरण के संबंध में नियामक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हालांकि कमलेह ने अपने फेसबुक पेज पर एएचपीआरए को जवाब में एक चिट्ठी पोस्ट की है, जिसमें उसने कहा है कि वह कभी भी ऐसी गैरपेशेवर गतिविधि में लिप्त नहीं रहा है, जिससे उसका चिकित्सक-मरीज का रिश्ता प्रभावित हुआ हो।

कमलेह के फेसबुक पेज के मुताबिक, 'मैंने काफी सोच-विचार के बाद यह फैसला किया है। मेरी ऑस्ट्रेलिया लौटने की कोई इच्छा नहीं है। मैं आखिरकार, घर लौट आया हूं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, आतंकवादी, इस्लामिक स्टेट, ऑस्ट्रेलिया, आईएस, Australia, Doctor, Brainwashed, Seria, ISIS