विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2011

ऑस्ट्रेलिया ने चीन के साथ मानवाधिकार का मुद्दा उठाया

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई विदेशमंत्री केविन रड ने चीन के एक वरिष्ठ नेता के साथ तिब्बत एवं जिंजियांग में मानवाधिकार के संवेदनशील मुद्दे को उठाया। ब्रिस्बेन में रड ने रविवार को चीन के नेता जिया किंगलिग से मुलाकात की। इस दौरान रड ने किंगलिग को तिब्बत और जिजिंयाग में मानवाधिकार की स्थिति को लेकर अपनी चिंता से अवगत कराया। किंगलिग चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के चौथे वरिष्ठ नेता माने जाते हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया, दोनों नेताओं ने चीन में मानवाधिकार के मुद्दे पर चर्चा की। वे इस बात पर सहमत थे कि दोनों देशों की व्यवस्था अलग-अलग है। दोनों नेताओं ने आगे भी इस मसले पर बातचीत पर सहमति जताई। बीते गुरुवार को किंगलिग के साथ प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड की भी मुलाकात हुई थी। गिलार्ड ने भी उनके साथ यह मुद्दा उठाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, मानवाधिकार, मुद्दा, उठाया