विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2014

पाकिस्तान में आतंकवादियों ने स्कूल पर किया हमला

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के खैबर क्षेत्र में आतंकवादियों ने सोमवार को एक स्कूल में विस्फोट कर दिया। 'डॉन ऑनलाइन' के अनुसार, हमलावरों ने अकाखेल इलाके में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल भवन में बम रखा था, जिसमें विस्फोट के बाद स्कूल भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

विस्फोट की घटना में हालांकि किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। इलाके में सुरक्षा बलों और लश्कर-ए-इस्लाम (एलआई) के बीच मुठभेड़ों, संघर्ष और गोलीबारी की घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोगों के पास घर छोड़कर जाने के अलावा कोई और उपाय नहीं रह गया है।

पाकिस्तान की सेना ने पिछले सप्ताह 'खबर-1' अभियान शुरू किया है और मंगल बाग के नेतृत्व वाले एलआई नियंत्रित क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहे हैं।

खैबर इलाका अफगानिस्तान की सीमा से लगा है, जो विदेशी और स्थानीय आतंकवादियों का गढ़ है। यह इलाका धार्मिक चरमपंथियों और अलकायदा जैसे कट्टरपंथी गुटों का भी गढ़ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, स्कूल पर हमला, स्कूल में विस्फोट, Pakistan, Attack On School, Pakistan School