विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2019

अब बचेगा मोबाइल डाटा, Gmail में बिना डाउनलोड किए ऐसे भेज सकेंगे अटैचमेंट

गूगल अब जीमेल में ईमेल्स को अटैचमेंट के तौर पर फॉरवर्ड करने की सुविधा दे रहा है.

अब बचेगा मोबाइल डाटा, Gmail में बिना डाउनलोड किए ऐसे भेज सकेंगे अटैचमेंट
अभी अटैचमेंट वाले ईमेल को फॉरवर्ड करने के लिए पहले उसे डाउनलोड करना पड़ता है.
सैन फ्रांसिस्को:

गूगल कंपनी (Google) डाउनलोड किए बिना अटैचमेंट के रूप में ईमेल (Email) भेजने की सुविधा शुरू करने जा रही है. गूगल कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हमने आपसे सुना है कि ऐसी स्थितियां हैं, जहां ईमेल संलग्न करना अलग-अलग ईमेल को भेजने की तुलना में अधिक सही है, जैसे जब आप किसी एक विषय से संबंधित कई संदेशों को भेजना चाहते हैं. इस नई प्रणाली में अब आप ठीक ऐसा ही कर सकते हैं."

CBI जैसी फर्जी ईमेल आईडी बनाकर महिला व्यापारी से की ठगी, तीन गिरफ्तार

दरअसल अब यूजर्स को ईमेल फॉरवर्ड करने के लिए पहले उसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गूगल अब जीमेल में ईमेल्स को अटैचमेंट के तौर पर फॉरवर्ड करने की सुविधा दे रहा है.

अगर अभी की बात करें तो यूजर्स को अटैचमेंट वाले ईमेल को फॉरवर्ड करने के लिए पहले उसे डाउनलोड करना पड़ता है और फिर उन अटैचमेंट्स को एक-एक करके जोड़ना पड़ता है. नए फीचर में अगर आप कोई ई-मेल किसी को फॉरवर्ड करना चाहेंगे तो आपको अटैचमेंट डाउनलोड नहीं करना होगा, बल्कि आप इसे सीधे तौर पर भेज पाएंगे. जैसे ही यह सुविधा शुरू होगी तो थ्री-डॉट मेनू में एक नया 'फॉरवर्ड एज अटैचमेंट' विकल्प दिखाई देगा.

WhatsApp कॉल करने वालों के लिए आया नया फीचर, अब पता चल जाएगा...

यूजर किसी नए ईमेल को भेजते समय या तो अटैच बटन का उपयोग कर सकते हैं या एक-साथ कई ईमेल का चयन कर सकते हैं और तीन-डॉट मेनू में 'फॉरवर्ड एज अटैचमेंट' का विकल्प खोज सकते हैं. यह सुविधा अगले महीने शुरू होने की संभावना है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com