
ताइपे:
ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया है कि आपात लैंडिंग के वक्त एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 47 यात्रियों की मौत हो गई है।
एजेंसी ने ताइवान की पेंघू काउंटी में दमकल विभाग के प्रमुख के हवाले से बताया कि हादसे में सात लोग घायल भी हुए।
नागरिक उड्डयन प्रशासन के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ताइवान का ट्रांस एशिया एयरवेज का विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस पर चालक दल के चार सदस्य और 54 यात्री सवार थे।
खबरों के मुताबिक, विमान मनोंग शहर में आपात लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसमें नाकाम रहा और दुर्घटना का शिकार हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं