विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2015

इटली : समुद्र में हुई कम से कम 40 प्रवासियों की मौत

इटली : समुद्र में हुई कम से कम 40 प्रवासियों की मौत
समुद्र के रास्ते यूरोप जाते प्रवासियों की फाइल फोटो
रोम: लीबिया के उत्तर में भूमध्य सागर में कम से कम 40 प्रवासियों की मौत हो गई और 320 अन्य को इतालवी नौसेना ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह जानकारी बचाव के काम में तैनात जहाज के कमांडर ने दी।

यूरोप पहुंचकर शरण मिलने की उम्मीद में हजारों लोग इस साल भूमध्य सागर का सफर तय कर रहे हैं। पश्चिम एशिया, अफ्रीका एवं एशिया में युद्ध, अत्याचार एवं गरीबी से तंग आकर वे यूरोप का रुख कर रहे हैं। हादसे के शिकार हुए प्रवासी भी ऐसे ही लोगों में से थे।

बचाव के काम में तैनात नौसेना के जहाज सिगाला फुलगोसी के कमांडर मेसिमो तोज्जी ने कहा, 'मृतकों के शव बरामद किए गए हैं।' प्रवासियों की मौत के कारण के बारे में पूछे जाने पर तोज्जी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि नौका के डेक के नीचे दम घुटने से मौत हुई।' मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

तोज्जी ने कहा कि जिन लोगों की जान बचाइ गई है उनमें तीन बच्चे और 45 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं 'कोरिएरी देल्ला सेरा' समाचार पत्र ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है वे पोत में मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, भूमध्य सागर, प्रवासियों की मौत, इटली, Libya, Mediterraean Sea