विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2017

अमेरिका में ट्रेन और बस की टक्कर में चार लोगों की मौत, दर्जनों घायल

अमेरिका में ट्रेन और बस की टक्कर में चार लोगों की मौत, दर्जनों घायल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मियामी: अमेरिका के दक्षिणी राज्य मिसीसिपी में एक ट्रेन की चार्टर बस से टक्कर हो जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. पुलिस प्रमुख जॉन मिलर ने बताया कि बेल्कोसी के गल्फ कोस्ट शहर की रेलवे क्रासिंग पर यह दुर्घटना कल स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे हुई.

मिलर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ''यह बहुत भयानक थी और दुर्घटना के बाद यहां अफरातफरी मच गई लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है.'' उन्होंने बताया कि चार्टर बस टेक्सास के आस्टिन से बेल्कोसी के एक कैसिनो की ओर जा रही थी.

अग्निशमन अधिकारी जो बोनी ने स्थानीय समाचारपत्र सन हेराल्ड को बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाद में एक और व्यक्ति की मौत हो गई. समाचारपत्र के अनुसार बस में कुल 43 लोग सवार थे, जिसमें से 35 लोग घायल हो गये हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com