विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2015

पाकिस्तान के भीड़भाड़ वाले बाजार में बम विस्फोट, 23 लोगों की मौत, 55 घायल

पाकिस्तान के भीड़भाड़ वाले बाजार में बम विस्फोट, 23 लोगों की मौत, 55 घायल
धमाके में घायल शख्स को अस्पताल ले जाते लोग (फोटो : एएफपी)
पेशावर: पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से सटे अशांत दक्षिण-पश्चिम कबायली क्षेत्र में रविवार को एक भीड़भाड़ वाले कपड़ा बाजार में शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका कुर्रम एजेंसी में पराचिनार इलाके के ईदगाह मार्केट में हुआ। उस समय बाजार में बड़ी संख्या में लोग थे, जो कपड़ों की खरीदारी के लिए पहुंचे थे। राजनीतिक प्रशासक अमजद अली खान ने बताया, धमाके में 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 अन्य घायल हो गए। इस बीच दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह विस्फोट आत्मघाती हमला था या रिमोट कंट्रोल धमाका। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेर लिया है और विस्फोट की प्रकृति की जांच कर रहे हैं। वैसे मीडिया की खबर है कि विस्फोट एक बम लगाकर किया गया। किसी भी व्यक्ति या संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बचाव एवं आपात टीमें विस्फोट स्थल पर पहुंची और उन्होंने मारे गए और घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाराचिनार, पाकिस्तान, ईदगाह बाज़ार, कुर्रम, पाकिस्तान में बम विस्फोट, Parachinar, Blast In Pakistan, Idgah Bazaar, Kurram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com