विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

अमेरिका के टेक्सास में तूफान से 11 लोगों की मौत, कई हिस्सों में भीषण बाढ़ की आशंका

अमेरिका के टेक्सास में तूफान से 11 लोगों की मौत, कई हिस्सों में भीषण बाढ़ की आशंका
गारलैंड (टेक्सास): अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डैलास में आए तूफान से भारी नुकसान हुआ है। कम से कम 11 लोग तूफान या उससे कारण हुए सड़क हादसों में मारे गए, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए।

देश में ठंड के खराब मौसम में यह नवीनतम प्राकृतिक आपदा है। इसके बाद उत्तरी टेक्सास, पूर्वी ओकलाहोमा, पूर्वी कंसास, पश्चिमी अरकंसास और मिसौरी के हिस्सों में भारी बर्फबारी होने और भीषण बाढ़ आने की आशंका है।

दक्षिण-पूर्व में पिछले कुछ दिनों से बने हुए खराब मौसम के कारण कुल 29 लोग मारे गए हैं, जिनमें टेक्सास के 11 लोग और मिसिसिपी, अलबामा, टेनिसी और अरकंसास के 18 लोग शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, टेक्सास, डैलास, सड़क हादसा, तूफान, Tornado, East Texas, North Texas, Accidents, USA, America