विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

अंतरिक्ष यात्री ने आसमान से एक शहर की अद्भुत तस्‍वीर पोस्‍ट की, ट्विटर जगत ने इसे नई दिल्‍ली बताया

अंतरिक्ष यात्री ने आसमान से एक शहर की अद्भुत तस्‍वीर पोस्‍ट की, ट्विटर जगत ने इसे नई दिल्‍ली बताया
नई दिल्‍ली: सोमवार की आधी रात के करीब यूरोपीय अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेसक्‍वेट ने अंतरिक्ष से एक शहर की रात की फोटो ट्वीट की. हालांकि उनको उस वक्‍त यह पता नहीं चल पाया कि वह कौन सा शहर है?  

इस संबंध में फ्रांस के इस अंतरिक्ष यात्री ने पोस्‍ट किया, ''अंतरिक्ष में यह मेरी पहली रात में ली गई तस्‍वीर है. यह रात के किसी शहर की तस्‍वीर है लेकिन मुझे इसके बारे में आइडिया नहीं है. क्‍या आपको है?'' गौरतलब है कि थॉमस इस वक्‍त छह महीने के अंतरिक्ष मिशन के तहत अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन पर हैं.
 
उसके बाद ट्विटर जगत में इस तस्‍वीर को लेकर कयास लगाने का दौर शुरू हो गया. बहुत से लोगों का मानना था कि यह पेरिस की तस्‍वीर है लेकिन अंत में यह शहर नई दिल्‍ली साबित हुआ.

दरअसल एक ट्विटर यूजर @inderwelstein ने इसका सही जवाब देते हुए कहा, ''यह उत्‍तर-पूर्व से देखने पर नई दिल्‍ली है. रात 10 बजे इसके पास में चमकता शहर जयपुर है.'' इससे सहमति व्‍यक्‍त करते हुए दूसरे यूजर @UlrichBeinert ने पोस्‍ट किया, ''मैं थोड़ा लेट हो गया लेकिन इससे सहमत हूं कि यह निश्चित रूप से नई दिल्‍ली है.''

इस तस्‍वीर को पोस्‍ट करने के तकरीबन 12 घंटे बाद थॉमस ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ''वास्‍तव में यह नई दिल्‍ली ही है. आप सभी का इस खोजी काम के लिए आभार.''
  इसके बाद अपने फ्लिक पेज पर इस अंतरिक्ष यात्री ने पोस्‍ट किया, ''जब हम टॉयलेट की रिपेयरिंग कर रहे थे तो हयूस्‍टन मिशन कंट्रोल से सवाल के जवाब की प्रतीक्षा के दौरान मैंने यह तस्‍वीर ली.'' इसके साथ ही उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि वह फोटोग्राफी में बेहतर हो गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
थॉमस पेसक्‍वेट, अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेसक्‍वेट, नई दिल्‍ली, Thomas Pesquet, Astronaut Thomas Pesquet, New Delhi, Twitter, ट्विटर