विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2018

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बंगाली नववर्ष पर दी बधाई

उन्होंने कहा, "इस महत्वपूर्ण दिन को हम बांग्लादेश, भारत और दुनियाभर के बंगालियों के साथ मनाते हैं, जो नए साल के आगमन के जश्न को मनाने के लिए आज के दिन साथ जुटते हैं."

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बंगाली नववर्ष पर दी बधाई
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( फाइल फोटो )
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर में बसे बंगाली समुदाय के लोगों को उनके नववर्ष की बधाई दी है. देश के कार्यकारी सचिव जॉन सुलिवान ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी लोगों की ओर से, मैं दुनियाभर में बसे बंगाली समुदाय के लोगों को खुशियों से भरपूर नए साल की शुभकामना देता हूं."

महारानी एलिजाबेथ ने ट्रंप की तुलना हेलीकॉप्टर की आवाज से की

उन्होंने कहा, "इस महत्वपूर्ण दिन को हम बांग्लादेश, भारत और दुनियाभर के बंगालियों के साथ मनाते हैं, जो नए साल के आगमन के जश्न को मनाने के लिए आज के दिन साथ जुटते हैं."

वीडियो : सही सूचनाएं जनता तक न पहुंचे इसलिए सरकार काफी मेहनत कर रही है

जॉन ने कहा, "पोहेला बोईशाख, सभी धर्मो और मान्यताओं वाले उन लोगों के लिए अपने समृद्ध इतिहास, संस्कृति और सुंदर परेड, नृत्य के साथ जश्न मनाने का मौका है, जो मातृभाषा के रूप में बांग्ला बोलते हैं." जॉन ने कहा कि वह इस अवसर पर अमेरिका में रह रहे बांग्लादेशियों का आभार जताते हैं, जिन्होंने देश (अमेरिका) की अर्थव्यवस्था और संस्कृति में महान योगदान दिया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com