
दो प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों ने मांग की है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के न्योते पर जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर आएं, तब वह अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करें।
वैसे मोदी की अमेरिका यात्रा की तिथियों की कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन व्यापक रूप से ऐसी संभावना है कि वह सितंबर में न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में आएंगे।
प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष एड रायेस और सांसद जॉर्ज ने प्रतिनिधिसभा के अध्यक्ष जॉन बोन्हर को एक पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि वह मोदी को कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने दें। मोदी के पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह ने वर्ष 2005 में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं